सिंभावली थाने में डीएम और एसपी ने जन समस्या सुनी
थाना समाधान दिवससाथ निष्पक्ष ढंग में निस्तारण करने का निर्देश देते हुए कोई भी ढिलाई अथवा लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी द
डीएम और एसडीएम ने जन समस्याओं का पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष ढंग में निस्तारण करने का निर्देश देते हुए कोई भी ढिलाई अथवा लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सर्किल के गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सिंभावली में डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जन समस्या सुनीं। इस दौरान विभिन्न मामलों से संबंधित पांच शिकायत आईं, जिन्हें त्वरित ढंग में निस्तारित करने के कड़े निर्देशों के साथ संबंधित विभागों के सुपुर्द कर दिया गया। डीएम और एसपी ने लंबित जन समस्याओं का गुणवत्ता के आधार पर पूरी निष्पक्षता के साथ निस्तारण करने का कड़ा निर्देश दिया। जनपद के दोनों आला अफसरों ने जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की ढिलाई अथवा लापरवाही सामने आने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके अलावा बहादुरगढ़ थाने में तीन शिकायत आईं, जिनमें एक का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष को संबंधित विभागों के सुपुर्द कर दिया गया। गढ़ कोतवाली में कोई भी शिकायत न आने से अधिकारी समय पूरा होने के बाद वापस लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।