पति पत्नी के बीच तलाकनामे के दौरान बात बिगड़ी, जमकर चले लात घूसे
Hapur News - झगड़ादौरान अचानक बात बिगडऩे पर दोनों पक्षों से जुड़े लोगों में लूत घूसे चलने से तहसील परिसर में अफरी तफरी और भगदड़ की स्थिति बन गई। गढ़ क्षेत्र के एक
पति पत्नी के बीच आपसी समझौते से हो रहे तलाकनामे के दौरान अचानक बात बिगडऩे पर दोनों पक्षों से जुड़े लोगों में लूत घूसे चलने से तहसील परिसर में अफरी तफरी और भगदड़ की स्थिति बन गई। गढ़ क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पति पत्नी मंगलवार की दोपहर को अपने परिजन और रिश्तेदारों को साथ लेकर तहसील परिसर में आए थे। जहां दोनों को आपसी समझौते के आधार पर एक दूसरे से तलाक लेकर उसकी लिखा पढ़ी करानी थी। इसी दौरान अचानक बात बिगडऩे पर हंगामा हो गया और फिर दोनों ही पक्षों से जुड़े एक दूसरे पर लात घूसे बरसाने लगे। मारपीट के बीच गाली गलौज और शोरगुल होने से तहसील परिसर में हडक़ंप मच गया। राजस्व संबंधी मुकदमों की पैरवी समेत अन्य जरूरी कामकाज से आए लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसनें जैसे तैसे उग्र रूप ले रही स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली में पहुंचा दिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि आपस में झगड़ा फसाद करने वाले दोनों ही पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर ही अब अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।