गढ़ विधायक से मिली क्षय रोग विभाग की टीम, मांगा सहयोग
Hapur News - -डीटीओ ने जन सहभागिता में सहयोग की अपील कीअपील की -नगर पालिका और रोडवेज से भी मांगा सहयोग फोटो संख्या.......21 नंबर हापुड़, संवाददाता। जि
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह शुक्रवार को गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया से मिले और उनसे 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर जन सहभागिता में सहयोग की अपील की गई। डीटीओ ने गढ़ विधायक से अपील की कि पब्लिक के साथ मीटिंग के दौरान टीबी के प्रति अवेयरनेस दो शब्द अवश्य कहें। टीबी के जांच और उपचार के संबंध में जन-जन तक जानकारी पहुंचाने में क्षय रोग विभाग की मदद करें। डीटीओ के साथ जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी भी मौजूद रहे।
डीटीओ के नेतृत्व में जिला क्षय रोग विभाग की टीम विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती और विधायक धौलाना धर्मेश तोमर के सांसद अमरोहा कंवर सिंह तंवर से भी वार्ता इस तरह का निवेदन कर चुकी है। डीटीओ ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान को मूल उद्देश्य टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में जन सहभागिता बढ़ाना है। जन सहभागिता से टीबी उन्मूलन संभव है। डीटीओ ने बताया कि शुक्रवार को गढमुक्तेश्वर नगर पालिका की ईओ मुक्ता सिंह और एआरएम रोडवेज हेमंत मिश्रा से भी कार्यक्रम में सहयोग की अपील की गई। डीटीओ ने बताया कि क्षय रोग विभाग की तरफ से जन-जन को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है टीबी अब जानलेवा बीमारी नहीं रह गई है, इसका उपचार संभव है। टीबी की जांच और उपचार की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। 15 दिन से अधिक खांसी, खांसते समय कफ या खून आना, सीने में दर्द रहना, बुखार रहना, रात में सोते समय पसीना आना, टीबी के लक्षण हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।