डीएम ने किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण
Hapur News - जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने धौलाना के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और सुविधाओं की जानकारी ली। 99 में से 82 छात्राएं उपस्थित थीं। उन्होंने अधिकारियों को...
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने धौलाना स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । विद्यालय में छात्राओ से संवाद किया तथा उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी ली गई। संबंधित अधिकारियो को शासन द्वारा अनुमन्य सारी सुविधाए बालिकाओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। शनिवार को जिलाधिकारी धौलाना स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अचानक पहुंची। जहां 99 में से 82 छात्राएं मौजूद मिली। शेष छात्राओं के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि उन्हें शादी समारोह के कारण उनके परिजन ले गए हैं। परिजन द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों को जिलाधिकारी को दिखाया गया। इसके साथ ही स्कूल का मैदान नीचा था जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रितू तोमर को मैदान को ऊंचा कराने और अच्छा बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।