Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDistrict Magistrate Instructs Action Against Helmet Violations at Petrol Pumps

सरकारी अधिकारी और कर्मचारी यातायात नियमों का करें पालन:डीएम

Hapur News - जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पेट्रोल पंपों पर हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 28 Feb 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी अधिकारी और कर्मचारी यातायात नियमों का करें पालन:डीएम

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल लेने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ और बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। नियमों का उल्लंघन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद अधिकारियों, परिवहन व्यवसायी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाये दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की जाए। सरकारी कर्मचारियों को भी हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाए जाने के प्रति जागरूक करते हुए उल्लघंन करने वालों के प्रति कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने निजामपुर एवं ततारपुर ब्लैकस्पॉट पर अधिशासी अभियन्ता को साईनबोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दुर्घटनाओं में कमी के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ततारपुर एवं निजामपुर बाईपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड डिटेक्टर लगाए जाएं।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने दुर्घटना के आंकडे प्रस्तुत किए। लोकनिर्माण विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट पर की गई सुधारात्मक कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में आने वाले छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को सीटबेल्ट एवं हेलमेट लगाए जाने के प्रति जागरूक किया जाए। इसके साथ ही परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयों में सीटबेल्ट एवं हेलमेट न लगाकर आने वालों के खिलाफ नियमित प्रवर्तन कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)छवि सिंह चौहान , लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें