Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDistribution of Tracksuits to Girls Under Beti Bachao Beti Padhao Scheme

डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 100 छात्राओं को बांटे ट्रेक सूट

Hapur News - डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नववर्ष पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 100 ट्रेक सूट का वितरण किया गया। इससे बालिकाओं के चेहरे खिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 1 Jan 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on

डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नववर्ष पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 100 ट्रेक सूट का वितरण बालिकाओं को किया गया। ट्रेक सूट मिलने के बाद बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। डीएम ने कहा कि बेटा बेटी में भेदभाव न करें। दोनों को समान शिक्षा दें। जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में कुंवर ज्ञानन्जय सिंह पुलिस अधीक्षक, हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी, अंकित वर्मा उपजिलाधिकारी, जितेन्द्र शर्मा क्षेत्राधिकारी, स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, रितु तोमर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का स्टॉफ, जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, मनीष द्विवेदी संरक्षण अधिकारी, रविन्द्र कुमार विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, रोहित सिंह, हैदर अली, राकेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें