Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDevotees Gather at Lathira s Mukti Ghat for Ganga Snan on Poush Purnima
पौष पूर्णिमा लाठीरा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया
Hapur News - पौष पूर्णिमा पर लाठीरा के कच्चे मुक्ति घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। सुबह 4 बजे से श्रद्धालु पहुंचने लगे और ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करते हुए सुख शांति की कामना की। आरती संचालक ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 14 Jan 2025 12:07 AM
पौष पूर्णिमा पर लाठीरा के कच्चे मुक्ति घाट पर श्रद्धालु पहुंचे और गंगा स्नान किया। घाट पर पूजा अर्चना के परिवार में सुख शांति की कामना की गई। हाइवे 9 दिल्ली लखनऊ पर जाम लगने से बचने के लिए आसपास के श्रद्धालु सुबह 4 बजे से लाठीरा घाट पर पहुंचने शुरू हो गए और ब्रह्म मुहूर्त में हर हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा स्नान किया। मुक्ति घाट पर आरती संचालक डी पी निषाद ने श्रद्धालुओं को सुविधा देते हुए महिलाओं को वस्त्र बदलने तथा साफ सफाई कराते रहे। श्रद्धालुओं को गहरे जल में स्नान नहीं करने का ऐलान कराते हुए चौकसी बरती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।