माता की पूजा को उमड़ा आस्था का सैलाब
Hapur News - हापुड़ में चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन स्कन्दमाता की पूजा की गई। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही, जिन्होंने माता रानी की विधि विधान से पूजा की और सुख-समृद्धि की कामना की। भक्तों ने मां को भोग...

हापुड़। चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन स्कन्दमाता की श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। सुबह से ही नगर व देहात के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भी भीड़ रही। लोगों ने मां की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। माता रानी के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कन्दमाता की पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने शांत व संयम मन से मां को फूल, वस्त्र, मिष्ठान का भोग लगाया। सुबह के समय लॉग, बताशे, पान से पूजा की। सुबह व शाम के समय प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंचकर भक्तों ने माता रानी के नौ स्वरूपों के दर्शन किए। सुबह व शाम की आरती में शामिल हुए। इस दौरान भक्तों ने माता रानी के जयकारें भी लगाए।
मां मंशा देवी मंदिर के मीडिया प्रभारी महेश ने बताया कि स्कन्दमाता भय दूर करने वाली होती है। वहीं चंडी मंदिर, मंशा देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, देवी मंदिर, हरमिलाप मंदिर, दोयमी स्थित मंदिर में भक्तों का दिनभर दर्शन को तांता लगा रहा।
----------------------------------------------
भजन कीर्तन संग निकाली प्रभात फेरी:
श्री चंडी मंदिर पालकी सेवा समिति द्वारा नगर में पांचवें दिन भी मां चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर चंडी रोड, पक्का बाग, गढ़ रोड, आर्य नगर, जवाहर गंज आदि विभिन्न स्थानों से होकर श्री चंडी धाम पर विश्राम हुई। मां चंडी महारानी की पालकी यात्रा का भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल, विनय प्रकाश गुप्ता, नवीन आनंद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।