Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDengue Case Confirmed in Health Worker Precautions Increased in District

::::डेंगू:स्वास्थ्य कर्मचारी को डेंगू की पुष्टि, ओपीडी में पहुंचे 2500 मरीज

Hapur News - -राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है स्वास्थ्य कर्मचारी कर्मचारी -जिले में डेंगू के 9 केस, बढ़ते मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता फोटो

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 23 Sep 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में स्वास्थ्य कर्मचारी को डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य कर्मचारी राजस्थान राज्य के अलवर जिले का रहने वाला है। इसलिए जिले की सूची में डेंगू का केस शामिल नहीं होगा। स्वास्थ्य कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू मलेरिया के मरीज के बढ़ रहे हैं। बुखार के घर घर में मरीज हैं। इनमें डेंगू, मलेरिया के मरीज खोजे जा रहे हैं। अब एक स्वास्थ्य कर्मचारी को डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य कर्मचारी राजस्थान राज्य के अलवर जिले का रहने वाला है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीज को जिले की सूची में शामिल नहीं करेगा। कुछ दिन पूर्व ही स्वास्थ्य कर्मचारी वहां से आया था। स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी के पॉजिटिव पाये जाने पर सतर्कता बढ़ा दी है।

-कूलर, फ्री, गमलों में लार्वा मिला

हापुड़। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कूलर, फ्री, गमलों में डेंगू का लार्वा तलाशा गया। लार्वा उक्त स्थानों पर मिला। जिसे तुरंत नष्ट कराया गया।

-जिला अस्पताल में बुखार के 22 मरीज भर्ती

हापुड़। जिला अस्पताल हापुड़ और सीएचसी हापुड़ की ओपीडी में रोजाना मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में बुखार के 22 मरीज भर्ती किए गए हैं।

-डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षण सामान्यत तीन से चौदह दिनों के अंदर विकसित होते हैं। इसके बाद डेंगू का वायरस इंक्युबेशन की अवधि में उजागर होता है। अचानक तीव्र बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में भयानक दर्द, ठंड लगना, त्वचा पर लाल चकत्ते बनना, भूख न लगना आदि डेंगू के लक्षण हैं।

-ओपीडी में पहुंचे 2500 मरीज, आपाधापी

हापुड़। तापमान में उतार चढ़ाव के चलते जनपद में वायरल फीवर का कहर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को एक दिन की छुट्टी के बाद अस्पताल खुले। यहां जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में 2500 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इलाज के लिए आपाधापी मच गई। मरीजों को चिकित्सक स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं।

-अल्ट्रासाउंड और सीटी स्क्रैन के लिए रही भीड़

हापुड़। जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में बुधवार को अल्ट्रासाउंड और सीटी स्क्रैन कराने के लिए आपाधापी मच गई। इंतजार के बाद सीटी स्क्रैन एवं अल्ट्रासाउंड हो सके।

-जिले में डेंगू के मरीजों की स्थिति

-2021--------230 मरीज

-2022--------76 मरीज

-2023---------227 मरीज

-2024 अब तक---09 मरीज

-डेंगू से रोकथाम के लिए इंतजाम किए:सीएमओ

जिले में डेंगू से रोकथाम के लिए इंतजाम किए गए हैं। 9 अस्पतालों में मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड बनाये गए हैं। सभी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है। दवाईयों की कोई कमी नहीं हैं।

-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें