कब्रिस्तान की भूमि से कब्जा मुक्त कराने की मांग
Hapur News - कब्रिस्तान की भूमि से कब्जा मुक्त करने की मांग, तहसीलदार को दी शिकायतकब्रिस्तान की भूमि से कब्जा मुक्त करने की मांग

धौलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शेखपुरा खिचरा में कब्रिस्तानों की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा को मुक्त करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक धौलाना तहसील के गांव शेखपुरा खिचरा निवासी शहजाद चौधरी ने गुरुवार को तहसीलदार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में स्थित खसरा संख्या 581 जो कब्रिस्तानों के नाम से अभिलेखों में दर्ज है। जिसपर कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा कबिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा मुक्त करने की शिकायतकर्ता ने मांग की है। जिसपर तहसीलदार ने शिकायत को जांच पड़ताल करने के लिए आदेशित कर दिया गया है। इस संबंध मे तहसीलदार प्रवेश कुमार का कहना है कि शिकायत मिली है और जांच पड़ताल की जा रही। जांच होने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।