Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Demand for team formation to investigate deaths due to fever cough in villages

गांवों में बुखार खांसी से हो रही मौत की जांच को टीम गठन करने की उठी मांग

पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गांवों के हालात खराब हो रहे है। गांवों में जांच और उपचार के अभाव में लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 20 May 2021 04:12 AM
share Share

पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गांवों के हालात खराब हो रहे है। गांवों में जांच और उपचार के अभाव में लोग दम तोड़ रहे है। उन्होंने डीएम से चिकित्सकों की एक विशेष टीम बनाकर गांवों में हो रही मौत की जांच कराने की मांग की।

कृष्णकांत ह्ूण ने कहा कि गांवों में बुखार, खांसी आदि कारणों से लगातार मौत हो रही है। असौड़ा में 20, गोहरा आलमगीरपुर 30, सिखैड़ा मुरादाबाद 9, सलारपुर शरीफाबाद 12, दौताई 32, सरावणी 22, आरिफपुर 10, सिमरौली 14 मौत हो चुकी है। जिनकी मौत की अभी तक सही जानकारी नहीं है। उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर एक विशेषज्ञ जांच टीम का गठन कर विगत एक माह में देहात क्षेत्र में हुई मौतों के कारण की जांच कराने की मांग की। ताकि भविष्य में चुनौतियों से निपटने के लिए व्यवस्था तैयार रह सके। सभी गांवों में स्वास्थ्य जांच के शिविर आयोजित कराने, लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने वाली विटामिन आदि की दवाइयां भी वितरित कराने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें