दुकान बेचने के नाम पर हड़पे 13.50 लाख रुपये
Hapur News - कांग्रेस नेता और भतीजे के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा दर्ज किया मुकदमा पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हापुड़ संवाददाता। दिल्ली

दिल्ली में दुकान बेचने के नाम पर मोहल्ला कोटला मेवातियान के कांग्रेस नेता ने भतीजे के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान के युवक से 13.50 लाख रुपए हड़प लिए। तगादा करने पर रुपए लौटाने से इंकार कर दिया । पीड़ित को हत्या की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला कानून गोयान निवासी आवेश कुरैशी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मैसर्स आवेश एग्रो फूड के नाम से कंपनी है। मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी कांग्रेस नेता बदरुद्दीन कुरैशी व उसके भतीजे एहतेशाम पकोड़िया से उसका काफी मेलजोल था। कुछ समय पहले दोनों ने पीड़ित को बताया कि दिल्ली के तिकोनिया पार्क(ओखला) मार्केट में उनकी दुकान है। आरोपियों ने दुकान को बेचने की बात कही। 22 अक्टूबर 2023 को दोनों आरोपी पीड़ित को कार में बैठाकर दुकान दिखाने के लिए ले गए। जिसके बाद दुकान का सौदा 27.80 लाख रुपए में तय हो गया। इसके बाद 15 नवंबर 2023 तक तीन बार में दोनों ने पीड़ित से 15.80 लाख रुपए ले लिए।
बाकी के रुपए 15 दिसंबर 2023 को बैनामे के दिन दिए जाने तय हुए। इसके बाद दोनों ने पीड़ित को बताया कि दिल्ली सरकार से एनओसी न मिलने के कारण प्लाट का बैनामा नहीं हो सकता। एनओसी मिलते ही आरोपियों ने बैनामा करने का आश्वासन दिया। कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि दुकान विवादित होने के चलते काफी समय से बंद है। दुकान का बैनामा भी नहीं किया जा सकता। रुपए वापस मांगने पर 15 मई 2024 को आरोपियों ने 2.30 लाख रुपए पीड़ित के खाते में डाल दिए। बाकी के 13.50 लाख रुपए कुछ दिन बाद लौटाने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने बहाने बनाकर पीड़ित को टकराने लगे। सख्ती से तगादा करने पर आरोपियों ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।