Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Delhi Air Pollution Crisis Hapur s AQI Drops from 380 to 263

हवा के झोंकों से ओरेंज जोन में आया हापुड़

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण हापुड़ की हवा 15 दिन से सांस लेने लायक नहीं थी। एक्यूआई 380 तक पहुंच गया था, लेकिन रविवार को तेज हवा से यह 263 पर आ गया। दिवाली के बाद से प्रदूषण में वृद्धि हुई थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 08:16 PM
share Share

प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली का शोर देश में मचा हुआ है जबकि उसके नजदीक एनसीआर के जिला हापुड़ की हवा भी 15 दिन से सांस लेने लायक नहीं बची थी। एक्यूआई एक दिन पहले 380 पर पहुंच गया था। रविवार को तेज हवा के झोंकों ने हापुड़ को राहत दी है। एक्यूआई 263 तक आ गया है। दिवाली के बाद से वायुमंडल मं धूल तथा धुएं के कणों ने हालत खराब करनी शुरू कर दी थी। पहली बार हापुड़ देश में तीसरा सबसे प्रदूषत शहर और प्रदेश में पहला शहर बन गया था। प्रदूषण की मात्रा हवा में इतनी ज्यादा हो गई कि सांस लेना दुश्वार हो गया। 450 से ऊपर पहुंचे एक्यूआई के चलते डीएम ने स्कूलों की छुट्टी कर दी। शहर में लोडेड वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। अभी तक स्कूल खुल नहीं पाए है। हालांकि वायुमंडल में दो दिन ओरेंज जोन में आ गया था। परंतु शनिवार को फिर से रेड जोन में पहुंच गया था और एक्यूआई 380 पर जा पहुंचा था। लेकिन रात-दिन में 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा ने एक्यूआई का स्तर 117 नीचे आ गया है। आज हापुड़ का एक्यूआई रविवार को 263 रिकार्ड किया गया है।

एक महीने से हो रही है हवा खतरनाक--

दिवाली से 15 दिन पहले से हवा में जहर घुलना शुरू हो गया था। परंतु एक्यूआई लगभग 250 से 300 तक जा रहा था। परंतु दीवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद हवा में प्रदूषण इंडैक्स 320 को कूद गया। यह क्रम दो दिन रहा। हापुड़ का एक्यूआई 250 से 450 तक घूमता रहा है। जिस कारण बीमार लोगों को सांस लेना भी दुश्वार हो गया था।

39 तक पहुंचा स्तर--

6 दिन पहले हापुड़ का एक्यूआई 424 पर दर्ज किया गया था। जबकि शनिवार को यह एक्यूाई 380 तक आ गया था। परंतु रविवार की शाम को एक्यूआई का स्तर 263 दर्ज किया गया है। जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। रविवार को दिन भर के आंकडे पर गौर की जाए तो एक बारगी को पीएम 2.5 का स्तर 39 तक दर्ज किया गया जबकि अधिकतम में 377 तक पाया जा रहा था। इसके अलावा पीएम 10 का स्तर दो दिन से निल आ रहा है। हालांकि पीएम 10 ज्यादा खतरनाक नहीं दर्शाया जा रहा है। इसके अलावा एनओ 2, एनएच 3, सीओ को स्वास्थ के लिए ठीक बताया जा रहा है।

सुबह 9 बजे के बाद चली हवा---

रविवार की सुबह 9 बजे के बाद उत्तरी-दक्षिणा दिशा की तरफ तेज हवा के झोंके चले। सुबह 9 बजे के बाद तेज चली हवा ने एक्यूआई का स्तर 380 से 263 तक ला दिया है। जिसके चलते लोगों को भारी राहत मिली है। हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें