Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCyber Fraud Youth Duped of 1 Lakh in Share Market Scam

शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के नाम पर युवक से की ठगी

Hapur News - साइबर ठगों ने हाफिजपुर के चितौली गांव के युवक को शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर एक लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने एक एप के जरिए ओटीसी ट्रेडिंग खाता खोलने और धनराशि जमा कराने के लिए दबाव डाला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के नाम पर युवक से की ठगी

साइबर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव चितौली निवासी युवक को साइबर ठगों ने झांसे में ले लिया। शेयर बाजार में अच्छे मुनाफे का लालच देकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहित शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि तीन नवंबर 2024 को शेयर बाजार में अच्छे मुनाफे का झांसा देकर उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोरच्यून एलायंस 164 व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा गया था। इसके बाद उनसे प्ले स्टोर से ब्लक एफएस परो एप डाउनलोड कराया गया था। इसी एप पर उनका ओटीसी ट्रेडिंग खाता खोलकर उन्हें अच्छे मुनाफे का झांसा दिया गया था। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस एप में उनके पैन कार्ड व बैंक खाते की जानकारी भरवाकर अधिक से अधिक धनराशि जमा करने की बात कही थी।

आरोपियों द्वारा एप पर धनराशि जमा कराते समय प्रत्येक 30 मिनट के बाद उन्हें एक नया बैंक खाता दिया जाता था। आरोपियों ने कुछ मात्रा में दो तीन बार मुनाफा भी कमवाया जोकि इनके एप पर ही था। 14 नवंबर को आरोपियों ने उनसे एक लाख रुपये आईपीओ में लगाने को कहा था। उनके पास इतनी धनराशि नहीं है तो आरोपियों ने उनसे दो सौ रुपये तक मुनाफा होने की बात कही थी। आरोपियों के कहने पर उन्होंने आईपीओ में एक लाख रुपये लगा दिए। जिसमें शेयर की संख्या भरने का विकल्प नहीं दिया गया था। 18 नवंबर को उनकी एक लाख रुपये की धनराशि काटकर आरोपियों ने उन्हें 15 हजार शेयर आवंटित कर दिए थे।

इसके बाद आरोपियों ने उनसे दो लाख रुपये ओर आईपीओ में लगाने को कहा था। मना करने पर आरोपियों ने एप पर 2.30 लाख रुपये का लोन कराकर आईपीओ की पेमेंट कर दी थी। लोन चुकाने का दबाव बनाकर व लीगल कार्रवाई करने की धमकी देकर आरोपियों ने उनका ओटीसी ट्रेडिंग खाता लॉक कर दिया था। इसके बाद आरोपियों ने उनकी एक लाख रुपये की धनराशि जब्त कर ली गई। इससे आईपीओ के बेचने व धनराशि की निकासी पर रोक लग गई। जबकि आईपीओ में लगभग 6.09 लाख रुपये की धनराशि थी। थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें