Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCyber Fraud Impersonating Bank Official Steals 1 64 Lakh from Disabled Man in Babugarh

साइबर ठगों ने दिव्यांग के खाते से उड़ाए 1.64 लाख रुपये

Hapur News - बैंक अधिकारी बनकर एक साइबर ठग ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के दिव्यांग के खाते से 1.64 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 3 Sep 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

बैंक अधिकारी बताकर साइबर ठग ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के दिव्यांग के खाते से 1.64 लाख रुपए साफ कर दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर के राहुल कुमार ने बताया कि वह दिव्यांग है। दो सितंबर को उसके मोबाइल नंबर पर एक नंबर से काल आया। काल पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर पीड़ित को बातों में उलझाकर झांसे में ले लिया। इसके बाद आरोपी ने उसके नंबर पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही उसके खाते से 1.64 लाख रुपए साफ हो गए। पीड़ित ने उस नंबर पर काल किया, लेकिन वह स्विच आफ आने लगा। इसपर पीड़ित को ठगी के बारे में जानकारी हो सकी। आनन फानन में वह बैंक पहुंचा और अधिकारियों को सूचना देकर खाता सीज कराया। मंगलवार को पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही मामले की पर्दाफाश किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें