Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCyber Criminals Steal 165 704 from Victim s Credit Card - Investigation Underway

साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से निकाली 1.65 लाख रुपये

Hapur News - पीड़िता को नहीं हो सकी लेनदेन की जानकारी पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पुलिस मामले की जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। साइबर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 2 May 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से निकाली 1.65 लाख रुपये

साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। अब एक मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 165704 रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र की वैशाला कालोनी निवासी गजेंद्र सिंह ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से 112666 रुपये किसी ने निकाल लिए। जिसका पीड़ितो को कई जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद 20 अप्रैल को 5000 रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाले गए।

5 अप्रैल और बीस अप्रैस को फोन पे के माध्यम से 48038 रुपये निकाल लिए। इन सभी धनराशि के निकाले जाने के संबंध में उसके कुछ जानकारी नहीं हुई। बाद में ्रखाते से पैसे निकलने की जानकारी हुई। आरोपियों ने पीड़ित के खाते से 165704 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने आरोपियों का पता लगाने और पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगी है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें