सर्दी के मौसम में होने वाली घटनाओं को लेकर पुलिस चेती
Hapur News - बाहदुरगढ़ में, सीओ स्तुति सिंह ने प्रधानों के साथ बैठक में सर्दी के मौसम में अपराधों की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों की...
सर्दी के मौसम में होने वाली अपराधिक घटनाओं की रोकथाम को सीओ ने प्रधानों को सीसीटीवी कैमर लगवाने के साथ ही चौकसी बरतने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। बहादुरगढ़ थाने में रविवार को सीओ स्तुति सिंह ने क्षेत्र से जुड़े ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। प्रधानों को अपने गांवों के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और जो कैमरे खराब पड़े हुए हैं, उन्हें अविलंब ठीक कराने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। सीओ ने गांव स्तर पर समितियों का गठन करते हुए चौकीदार और समिति के सदस्यों से रात में नियमित गश्त कराते हुए कड़ी निगरानी रखे जाने की हिदायत भी दी। सीओ ने कहा कि लगातार बढ़ रही ठंड के इस मौसम में अक्सर चोरी की घटना बढ़ जाती हैं, जिन पर अंकुश लगाने को जन जागरूकता सर्वाधिक जरूरी है। उन्होंने किसी भी व्यक्ति को संदिग्ध दशा में देखते ही तत्काल पुलिस को सूचना करने का आह्वान भी किया। कितने गांवों में कैमरे लगे हुए हैं, इस सवाल पर क्षेत्र के 36 में से महज चार पांच गांव में कैमरे लगे होने का जवाब सुनकर सीओ ने नाराजगी जताते हुए अविलंब कैमरे लगवाने का कड़ा निर्देश दिया। इस दौरान कई प्रधानों ने अपनी समस्या गिनाकर उनका अविलंब निराकरण कराए जाने की मांग भी रखी। बैठक में प्रधान सुरेश चंद जखैड़ा रहमतपुर, राजीव सिंह डेहरा रामपुर, प्रेम चौधरी ढोलपुर, रवि कुमार नंगलाबड़, आरिफ गंदूनंगला, मुकेश कुमार कटीरा, प्रमोद कुमार सलारपुर, अमित कुमार नवादा, गंगाराम सेहल, राजेंद्र सिंह चित्तौड़ा, योगेश कुमार पसवाड़ा, बिजेंद्र सिंह सिकंदरपुर, बबलू यादव सिकंदरपुर मौजूद रहे।
--रास्ते पर अतिक्रमण से आवागमन में दिक्कत के साथ ही दुर्घटना होने का मुद्दा भी उठा
बहादुरगढ़ की प्रधान जमीला बेगम के पति काले कुरैशी और पलवाड़ा प्रधान यूसुफ मेवाती ने बाजार में अतिक्रमण के साथ ही जखैड़ा रहमतपुर वाले संपर्क मार्ग पर गाड़ी खड़ी करने और पशु बांधने से आवागमन प्रभावित होने और सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा होने की समस्या रखी। प्रधान गौरव ने गांव शेरपुर में स्कूल खुलने और बंद होने के समय डंपर आने जाने से बच्चों के साथ दुर्घटना का डर रहने का समस्या रखी। सीओ ने इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी को उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।