हापुड़ : गोवंश के अवशेष देखकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
Hapur News - गुरुवार को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा रोड पर गोवंश के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। अवशेषों...
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा रोड पर गुरुवार को गोवंश के अवशेष देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत करा दिया। पुलिस ने अवशेषों को गड्ढा खोदकर बदवाया गया। गांव खेड़ा रोड पर ग्रामीण गुरुवार को खेतों में जा रहे थे। खेत में गोवंश के अवशेष देखकर ग्रामीणों ने अन्य ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मामला शांत करा दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे डाक्टरों ने नमूने लेकर गोवंश के अवशेष को गड्ढे में दबवा दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।