दंपती ने घर में घुसकर युवक से की मारपीट
Hapur News - आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमाबाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हबिसपुर बिगास में एक दपंती ने पुरानी रंजिश में घर में घुसकर गाली गलौज कर युवक क
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हबिसपुर बिगास में एक दपंती ने पुरानी रंजिश में घर में घुसकर गाली गलौज कर युवक के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में युवक घायल हो गया। पीडि़त युवक ने आरोपी दपंती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव हबिसपुर बिगास निवासी विक्की ने बताया कि 25 सितंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह अपने घर पर लेटा हुआ था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला रमेश व उसकी पत्नी कुसुम ने पुरानी रंजिश में गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई है। आरोपी दपंती उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वह अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।