Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Corona found 23 dead 23 positive patients including eight PAC jawans

कोरोना से चार मरे, आठ पीएसी जवान सहित 23 पॉजिटिव मरीज मिले

-पॉजिटिव मरीज हापुड़, ब्रजघाट एवं गांवों के निवासी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 29 Aug 2020 03:23 AM
share Share

जनपद में कोरोना से चार व्यक्तियों की मौत हो गई और आठ पीएसी जवान सहित 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। तीन की मौत मेरठ मेडिकल कॉलेज और एक की मौत जनपद के कोविड-19 एल 3 अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है। पॉजिटिव मरीज हापुड़, बृजघाट और आसपास के गांवों के निवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। वहीं 11 पुराने पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 155 हो गए हैं।

जनपद में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन गंभीर है। बीते बृहस्पतिवार को जिले में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। अब शुक्रवार को कोरोना से चार की मौत हो गई हैं। इनमें तीन की मौत मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई है। जबकि एक मौत जनपद के कोविड-19 एल 3 अस्पताल में हुई है। मृतक एक व्यक्ति हापुड़ निवासी है, जिसकी उम्र 60 वर्ष है। यह डायबिटीज की बीमारी से भी पीड़ित थे। दूसरी मौत महम्मदपुर हाफिजपुर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इन्हें 14 अगस्त को कोरोना की पुष्टि हुई थी। तीसरा मृतक हापुड़ के मोहल्ला नई शिवपुरी का रहने वाला है, जो 63 वर्षीय हैं। इसके अलावा हापुड़ निवासी एक 58 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की भी मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं लैब से आई रिपोर्ट में जनपद में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 23 नए पॉजिटिव मरीज आने के बाद जनपद में कोरोना के‌ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है। वहीं जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है। पॉजिटिव मरीजों में राजीव विहार हापुड़ के दो, ब्रजघाट के आठ, बेसहाय धर्मशाला में एक, आदर्श नगर में एक, बुर्ज मोहल्ले में एक, गोयना में एक, नई शिवपुरी में एक, भीम नगर में एक, न्यू भीम नगर में एक, श्याम नगर में एक, मंडी के पीछे दो, खैरपुर खैराबाद में दो, लज्जा पुरी में एक पॉजिटिव मरीज शामिल है। इनमें आठ पीएसी के जवानों को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 नए पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग शुरू कर दी गई है।

सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना से चार मौत हुई हैं। तीन की मौत मेरठ मेडिकल कॉलेज और एक की मौत जनपद के कोविड-19 एल 3 अस्पताल में हुई है। 23 नए पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस 155 हो गए हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।

-11 पुराने मरीजों ने दी कोरोना को मात

हापुड़। जनपद में शुक्रवार को जहां कोरोना से चार की मौत और 23 नए केस प्रकाश में आए हैं। वहीं 11 पुराने पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। मरीजों की रिपोर्ट लगातार दो बार नेगेटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को स्वस्थ घोषित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें