Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Controversy Over Outsourcing Tender for Cleanliness in Hapur Municipality

आउटसोर्सिंग सफाई टेंडर का वर्क ऑर्डर न मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर

- 29 फरवरी को वित्तीय बिड में ऑटो रन से सफाई टेंडर होने के बाद भी वर्क ऑडर नहीं देने का पालिका पर आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 10 Sep 2024 06:27 PM
share Share

नगर पालिका परिषद हापुड़ में सफाई आउटसोर्सिग कर्मचारियों के टेंडर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें नगर पालिका की 29 फरवरी को वित्तीय बिड में ऑटो रन से टेंडर होने के बाद भी वर्क ऑर्डर नहीं देने और टेंडर होने के बाद भी नया टेंडर प्रकाशित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नए टेंडर में शर्तो व नियमों से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है।

कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड फर्म ने बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ ने दो फरवरी-2024 को सफाई आउटसोर्सिग कर्मचारियों का टेंडर प्रकाशित किया गया था। 25 फरवरी को टेक्निकल बिड खोली गई थी, जिसमें तीन फर्म ने क्वालीफाई किया था। इसमें कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड, पुलकित और साहुल बोध फर्म ने क्वालीफाई किया था। 29 फरवरी को वित्तीय बिड खोली गई थी, जिसमें तीनों फर्म के सामान रेट थे। ऐसे में पालिका को ऑटो रन करना पड़ा। ऑटो रन में कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर हुआ था।

इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। लेकिन टेंडर की मेरठ मंडलायुक्त से फर्जी शिकायत पर वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया। ऐसे में कमिश्नर ने तीन सदस्य जांच टीम गठित की। जांच के बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी गई, जिसपर अभी तक नगर पालिका ने शासन से कोई पत्राचार नहीं किया है। ऐसे में पालिका में छह साल से एक ही फर्म का टेंडर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब 28 अगस्त को नगर पालिका ने नया टेंडर प्रकाशित कर दिया। इसमें शर्त नंबर-27 में छेड़छाड़ की गई है। इसके अलावा बैंक सोलवंशी की शर्त भी बदली गई है। इसलिए पहले हुए टेंडर का वर्क ऑडर नहीं देने और नया टेंडर प्रकाशित करने के विरूद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

----------------------------------------

एक ही फर्म से बिना टेंडर के काम कराने पर चल रहा विवाद:

नगर पालिका में पिछले छह साल से सफाई कर्मचारियों का आउटसोर्सिग टेंडर नहीं किया गया है, ऐसे में एक ही फर्म का छह साल से टेंडर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसपर सभासदों के दो गुट आमने-सामने है। इस संबंध में सभासदों के एक गुट ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी। अब कोशर कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने नगर पालिका के विरूद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

----------------------------------------------

बोले एसडीएम:

अभी हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की कोई जानकारी नहीं है। नए टेंडर के प्रकाशन में अगर किसी नियम-शर्त में बदलाव किया है तो इसकी जानकारी की जाएगी।

मनोज कुमार, एसडीएम व कार्यवाहक ईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें