एचटी लाइन के खंभे पर चढ़े संविदा कर्मी को लगा करंट, उपचार के दौरान हुई मौत
हापुड़ में एक संविदा कर्मी राहुल की हाईटेंशन लाइन में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। 32 वर्षीय राहुल को गंभीर चोटों के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि...
हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढक़र बिजली लाइन में काम कर रहा संविदा कर्मी करंट लगते ही जमीन पर आ गिरा। जिसकी उपचार के दौरान हापुड़ में मौत होने पर घर में कोहराम मचने के साथ ही रोते बिलखते अस्पताल में पहुंच गए। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर के 32 वर्षीय राहुल की रविवार की दोपहर को दर्दनाक ढंग में मौत हो गई। वह बहादुरगढ़ बिजली उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था, जो जंगल से होकर निकल रही हाईटेंशन बिजली लाइन में हुए फाल्ट को ठीक करने के लिए सुबह करीब दस बजे एक अन्य संविदा कर्मी के साथ क्षेत्र के गांव चांदनेर के जंगल में गया हुआ था। खंभे पर चढक़र जैसे ही राहुल ने तार को छुआ तो उसमें आ रहा करंट लगने से वह करीब चौदह फिट नीचे जमीन पर आ गिरा, जिससे सिर समेत शरीर में कई जगह गहरी चोट लगने वह गंभीर रूप में घायल हो गया। इस दौरान नीचे खड़े साथी द्वारा शोर मचाए जाने पर खेतों में कामकाज कर रहे किसान मौके पर आ गए। इसके बाद सूचना पर आए अन्य संविदा कर्मियों के सहयोग से घायल राहुल को झुलसी हुई हालत में हापुड़ ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां उपचार के दौरान कुछ ही देर के भीतर उसकी मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम और मोहल्ले में मातम पसर गया।
--परिजनों ने साजिश के तहत राहुल की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया
संविदा कर्मी राहुल एक बेटी और एक बेटा का पिता था, जिसकी करंट लगने से मौत होने की सूचना पर हापुड़ पहुंचे परिजनों ने निजी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने फाल्ट ठीक करने के दौरान सोची समझी साजिश के तहत बिजली सप्लाई छोड़े जाने से राहुल की मौत होने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
--लाइन पर काम करने के दौरान शट डाउन लिया गया था या नहीं, विभागीय स्तर से होगी जांच
हाईटेंशन लाइन के टी प्वाइंट पर हुए फाल्ट को ठीक करने की कवायद किए जाने से पहले शट डाउन लिया था या नहीं, इसको लेकर ऊर्जा निगम द्वारा जांच कराई जाएगी। एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि अगर फाल्ट ठीक करने से पहले संविदा कर्मी ने शट डाउन ले लिया था, तो फिर लाइन में किसके द्वारा सप्लाई छोड़ दी गई। परंतु अगर संविदा कर्मी ने खंभे पर चढऩे से पहले शट डाउन नहीं लिया था तो यह सीधे तौर पर असावधानी है।
--विभागीय स्तर से मृतक आश्रित परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद
एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि बिजली लाइन का फाल्ट ठीक करने के दौरान करंट लगने से जान गंवाने वाले संविदा कर्मी राहुल के परिवार को विभागीय स्तर से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर साढ़े सात लाख और ढाई लाख की दो किस्तों के रूप में दस लाख की आर्थिक मदद भी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।