Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCongress Demands Action Against BJP Workers for Burning Rahul Gandhi Effigy

कांग्रेसियों ने कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग

Hapur News - भाजपाईयों ने 15 अप्रैल को फूंका था राहुल गांधी का पुतला राहुल गांधी का पुतला कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन था

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसियों ने कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग

जिला व शहर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। थाना प्रभारी को उन्होंने ज्ञापन सौंप कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी के नेतृत्व में कांग्रेसी कोतवाली नगर पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 15 अप्रैल को तहसील चौराहे पर भाजपा के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं द्वारा उनके नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका गया था। जिससे कांग्रेस जनों में रोष व्याप्त हैं। उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकने वाले लोगों की जांच कर और उन्हें चिन्हित कर सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा है कि देश के हर कांग्रेस जन की आस्था कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और उनके लोकप्रिय नेता राहुल गांधी में है। राहुल गांधी आज रायबरेली से सांसद होने के साथ-साथ देश की सबसे बड़ी संसद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर लोगों की आवाज को उठा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनों की मांग है कि कि जल्द से पुतला फूंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।

शिकायती पत्र देने वालों में पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रसाद जाटव, विधि विभाग कांग्रेस जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट, एससी/एसटी कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी, पूर्व सभासद ऐजाज अहमद, सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष निसार पठान, सविता गौतम, बॉबी त्यागी, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, लिंकन आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें