Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCollege Employee Threatens Teacher with Gun Amidst Heated Argument

शिक्षा के मंदिर में मारपीट कर शिक्षक पर तान दी पिस्टल

Hapur News - लाला बाबू बैजल मैमोरियल इंटर कॉलेज में एक शिक्षक पर चपरासी के रिश्तेदार ने पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। भाग्यवश, पिस्टल की मैगजीन निकल गई और गोलियां गिर गईं। शिक्षकों ने कार्रवाई न होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के मंदिर में मारपीट कर शिक्षक पर तान दी पिस्टल

रिश्तेदार क्लर्क से कहासुनी होने पर भडक़े चपरासी ने दिनदहाड़े कॉलेज परिसर में शिक्षक पर हमला करते हुए पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दे डाली, हालांकि भाग्यवश अचानक मैगजीन निकलने से सारी गोलियां नीचे गिर गईं। गढ़ क्षेत्र के गांव लोदीपुर शोभन में स्थित लाला बाबू बैजल मैमोरियल इंटर कॉलेज में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान गुरुवार की दोपहर में बड़ी संगीन घटना हो गई। शिक्षक देवेंद्र सिंह भाटी कॉलेज से जुड़े किसी कार्य को लेकर क्लर्क राजकुमार के पास गया था, जहां किसी बात को लेकर क्लर्क से उसकी कहासुनी हो गई। जिसका पता लगते ही मौके पर आया क्लर्क राजकुमार का चपरासी रिश्तेदार विदेश कुमार बुरी तरह भडक़ गया। परंतु कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों समेत शिक्षकों ने जैसे तैसे समझाकर मामले को शांत करा दिया। दोपहर में करीब दो बजे शिक्षक देवेंद्र सिंह पानी पीने के लिए कॉलेज परिसर में खड़ी अपनी कार के पास पहुंचा तो इसी दौरान क्लर्क राजकुमार अपने चपरासी रिश्तेदार विदेश सिंह के साथ वहां पहुंच गया। दोनों ने शिक्षक से मारपीट करते हुए कपड़े फाडॉ डाले और हाथ में लिया हुआ पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दे डाली, परंतु भाग्यवश अचानक पिस्टल की मैगजीन निकलने से सारी गोलियां जमीन पर बिखर गईं। इस घटनाक्रम की भनक लगते ही अधिकांश शिक्षक घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, जिन्हें देश दोनों हमलावर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। शिक्षकों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर बिखरी हुईं पिस्टल की गोलियों को कब्जे में लेते हुए काफी देर तक जांच पड़ताल कर पीडि़त शिक्षक से घटनाक्रम के विषय में विस्तार से पूछताछ भी की। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि पीडि़त शिक्षक की तहरीर पर जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

--नाराज शिक्षकों ने कार्रवाई न होने पर दी बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार की चेतावनी

अपने साथी देवेंद्र सिंह भाटी के साथ कॉलेज परिसर में दिनदहाड़े हुई इस घटना से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। जिन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कॉलेज के क्लर्क समेत उसके चपरासी रिश्तेदार पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध में उनके द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार कर दिया जाएगा। इसके अलावा भी शिक्षकों ने संबंधित घटनाक्रम को अंजाम देने वाले क्लर्क राजकुमार और उसके चपरासी रिश्तेदार विदेश कुमार को कॉलेज से बर्खास्त कराए जाने की मांग भी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें