महिला कर्मी को साथ में काम करने वाला सिरफिरा युवक कर रहा परेशान, लोगों ने दबोचा
Hapur News - एक महिला कर्मी के सहकर्मी ने उसके घर में घुसकर बदनियती से छेड़छाड़ की। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी और भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर...

बुरी नजर रखते आ रहे सहकर्मी ने आखिरकार महिला कर्मी के घर में घुसकर बदनियती से छेडख़ानी कर डाली, जिसका विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मुंह बंद न रखने पर भुगत लेने की धमकी देकर फरार हो गया। ब्रजघाट के बीआरसी कार्यालय में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ उसके सहकर्मी ने घर में घुसकर कर बदनियती से छेड़छाड़ कर दी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस को सूचना कर दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए पीडि़ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना उस समय हुई जब कार्यालय बंद होने के बाद महिला का पीछा करते हुए आरोपी सहकर्मी उसके घर पहुंच गया। जो महिला को कुछ दिनों से मौका पाते ही कार्यालय में भी छेड़छाड़ करता रहता था, परंतु बदनामी के डर से पीडि़ता ने इस घटना को किसी को न बताते हुए आरोपी को सख्त लहजे पर डांट दिया था। हद तो तब हो गई जब महिला को रास्ते में रोकते हुए आरोपी जबरन उसके घर में घुसकर अश्लील हरकत करने लगा। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि पीडि़त महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकडक़र पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पीडि़त महिला की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।