Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़CM s Directive Ignored Road Potholes Continue to Cause Accidents in Meerut

मुख्यमंत्री के आदेश पर भी नहीं हो रहा कोई अमल, नहीं भर पा रहे गड्ढे

लापरवाही का भी शायद संबंधित विभागों पर कोई असर संभव नहीं हो पाया है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत के साथ ही सडक़ हादसों में भी इजाफा होता जा र

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 23 Nov 2024 10:29 PM
share Share

पंद्रह दिन के भीतर सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने के संबंध में सीएम द्वारा दिए गए निर्देश का भी शायद संबंधित विभागों पर कोई असर संभव नहीं हो पाया है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत के साथ ही सडक़ हादसों में भी इजाफा होता जा रहा है। बरसात के सीजन में पानी भरने से कई सडक़ें जर्जर होने के साथ ही उनमें गड्ढे तक हो गए हैं, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कत झेलने के साथ ही सडक़ हादसों में भी इजाफा होता जा रहा है। इस समस्या का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने 24 सितंबर को महज 15 दिनों के भीतर सडक़ों को पूरी तरह गड्ढामुक्त करने का कड़ा आदेश दिया था। परंतु इस आदेश का पालन न होने से 23 नवंबर तक भी सडक़ों को गड्ढा मुक्त किया जाना संभव नहीं हो पाया है, क्योंकि संबंधित विभाग गड्ढामुक्ति अभियान के नाम पर महज खानापूर्ति करते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडऩे में जुटे हुए हैं। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद अफसरों ने सडक़ों को गड्ढामुक्त कराने वाले सीएम के आदेश को ही गड्ढे में डाल दिया है। इसी के कारण गढ़ और ब्रजघाट से लेकर क्षेत्र में कई प्रमुख सडक़ों के गड्ढे नहीं भर पाए हैं। गढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी समेत करीब एक दर्जन गांवों की आबादी से होकर जनपद मेरठ को जा रही सडक़ में गड्ढों की भरमार हो रही है। जिससे स्कूल कॉलेजों से जुड़े बच्चों समेत हजारों ग्रामीणों को आवागमन में खूब दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। साथ ही जरा सी चूक होते ही सडक़ हादसे होने की घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है। मेरठ और स्याना रोड में भी कई जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को खूब मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। रमेश चंद, जयपाल, अनिल, सुंदर, अब्दुल, तलत चौधरी का कहना है दिन ढलने के बाद तो सडक़ में हो रहे गड्ढों के कारण वाहन चलाना बड़ी चुनौती हो जाती है।

--टैक्स की भरमार के बाद भी गड्ढों की समस्या नहीं हो पा रही दूर

प्रशांत शर्मा, मूलचंद, साजिद चौधरी, हसीन खां का कहना है कि कोई भी नया वाहन खरीदने पर रोड टैक्स की एवज में हजारों की रकम वसूल ली जाती है। इधर उधर आने जाने के दौरान जनपद में ब्रजघाट, छिजारसी और कुराना टोल के साथ ही जगह जगह टोल टैक्स वसूला जा रहा है। परंतु इसके बाद भी सडक़ों में हो रहे गड्ढों को ठीक न किए जाने से आवागमन में दिक्कत के साथ ही सडक़ हादसों में भी तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है।

एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेश का सख्ती से साथ पालन कराया जाएगा, जिसको लेकर संबंधित विभागों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें