Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Cleaning Worker Assigned as Clerk Raises Privacy Concerns and Local Anger

सफाई कर्मी कर रहा तहसील में बाबू का काम, गांव में हो रही गंदगी की भरमार

गढ़ क्षेत्र के एक गांव में सफाई कर्मी को तहसील मुख्यालय में बाबू का कार्य कराने से महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गोपनियता भंग होने की आशंका जताई जा रही है। इससे ग्रामीण नाराज हैं क्योंकि सफाई कर्मी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 08:23 PM
share Share

सफाई कर्मी से रजिस्ट्रार कानूनगो के दफ्तर में बाबू का कार्य कराया जा रहा है, जिससे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गोपनियता भंग होने की आशंका के साथ ही संबंधित गांव की सफाई व्यवस्था भी बुरी तरह लडख़ड़ाने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए गढ़ क्षेत्र के एक गांव में कार्यरत सफाई कर्मी से तहसील मुख्यालय में बाबू का कार्य कराया जा रहा है। रजिस्ट्रार कानूनगो के दफ्तर में काम कराए जाने से महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों की गोपनियता भंग होने की आशंका भी बनी हुई है। इसके अलावा गांव में तैनात सफाई कर्मी के नदारद रहने से ग्रामीण बुरी तरह नाराज हैं। क्योंकि सफाई व्यवस्था लडख़ड़ाने से आबादी के बीच कूड़ा करकट और गंदगी की भरमार होने से दिक्कत झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। अनिल, विनोद, राजेश, प्रशांत, प्रिंस, अकरम, शफीक का कहना है कि बाबू का कार्य कर रहा सफाई कर्मी अपनी खुली मनमानी चला रहा है, जिसका व्यवहार कामकाज के लिए आने वालों के साथ किसी भी दशा में उचित नहीं है। एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि यह मामला काफी गंभीर है मगर अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आ पाया था, परंतु अब जांच कराकर विभागीय स्तर से बहुत जल्द अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें