विद्युत खंभे पर लाइट लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े
सभासद सहित दोनों पक्षों के चार लोग घायल, दोनों पक्षों ने कोतवाली में दी तहरीर दोनों पक्षों ने कोतवाली में दी तहरीर पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल, तह
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा की पबला रोड पर सोमवार को विद्युत खंभे पर लाइट लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव भी किया। सभासद, महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर तीन में नगर पालिका कर्मी सोमवार को सभासद राकेश तोमर के साथ मोहल्ला रमपुरा में विद्युत खंभे पर स्ट्रीट लाइट लगा रहे थे। इस दौरान लाइट की रोशनी को लेकर मोहल्ले का एक पक्ष सभासद का विरोध करने लगा। सभासद के समझाने के बाद भी दूसरे पक्ष के लोग गाली गलौज करने लगे। सभासद के विरोध करने पर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। जिसमें सभासद राकेश तोमर, सुमित, महिला सहित चार लोग घायल हो गए। मोहल्ले के अन्य व्यक्ति ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।