Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCivic Journalism Workshop in Meerut Promoting Awareness Against Fake News

गंगानगरी में हुई नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला, भ्रामक खबरों से सावधान रहने का संकल्प दिलाया

Hapur News - कार्यशालार के चेयरमैन शांतनु सिंहल की अध्यक्षता में सोसाइटी भवन धीरखेड़ा पर रविवार को एक मंथन बैठक का आयोजन गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में असिस्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 1 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

विश्व संवाद केंद्र मेरठ के तत्वाधान में आयोजित हुई नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला में कई अहम विषयों पर विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों से पूरी तरह सावधान रहने का संकल्प भी दिलाया गया। मुक्ति धाम के रूप में विख्यात ब्रजघाट गंगानगरी के बागड़पुर रोड पर स्थित सामाजिक संगठन नेह नीड़ के छात्रावास में रविवार को नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया। विश्व संवाद केंद्र मेरठ के तत्वाधान में हुई नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला में आम नागरिकों को पत्रकारिता के प्रति जागरूक किया गया। मेरठ से आए पंकज शर्मा ने बताया कि जब कोई व्यक्ति सुबह होने पर अपने परिचितों को मैसेज या कोई जानकारी भेजता है, तो वहीं से संचार की शुरुआत हो जाती है। इसके अलावा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर समाज को संदेश देने वाली कोई पोस्ट की जाती है तो वहां से नागरिक पत्रकारिता की शुरूआत होती है। इसलिए समाज में सामान्य नागरिकों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को प्रेरित करने वाले कंटेंट का प्रसारण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े अनेक पहलुओं पर भी चर्चा की। राष्ट्रदेव पत्रिका के प्रबंध संपादक सुरेंद्र सिंह ने लोगों को फर्जी एवं भ्रामक खबरों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी सूचना को आगे फॉरवर्ड करने से पहले उसकी अच्छी तरह पड़ताल कर लेनी बेहद जरूरी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले सैकड़ों लोगों को कार्यशाला में बुलाया गया। जिन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से ढाई घंटे चली क्लास के बाद अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान नेह नीड़ के संस्थापक कन्हैया लाल, कार्यक्रम आयोजक उत्तम सिंह, वरुण कुमार, आयुष चौहान, लाबिश कुमार, स्वर्ण सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें