आला अफसरों की कुर्सी खाली देख फरियादियों को हुई निराशा
संपूर्ण समाधान दिवसशिकायत लेकर पहुंचे उन्हीं को बैठा देख लौटना पड़ा बैरंग -कई अधिकारी रहे मोबाइल चलाने में मस्त -शिकायत कर्ता करते रहे बड़े अफसरों का
आला अफसरों की कुर्सी खाली देख संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर आने वालों को शिकायती पत्र दिए बिना ही बैरंग लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। गढ़ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान सोमवार को महज औपचारिकता के साथ संपन्न हो गया। आला अफसरों के लिए रिजर्व कुर्सियों को खाली देख फरियाद लेकर आने वाले कई लोग निराश होकर बैरंग लौटने को मजबूर हो गए। कई अन्य अधिकारी मोबाइल में व्यस्त रहकर महज औपचारिकता निभाते हुए दिखाई दिए। कई लोग ऐसे थे, जो तहसील स्तरीय अधिकारियों के स्तर से न्याय न मिलने का दुखड़ा लेकर आए थे मगर संपूर्ण समाधान दिवस में उन्हीं अधिकारियों को बैठा देख वे अपनी शिकायत रखने की बजाए चुपचाप बैरंग लौट गए। हालांकि संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शिकायत सुनी गईं। कुल 13 शिकायतों में एक का मंौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष को अतिशीघ्र निस्तारित करने के कड़े निर्देशों के साथ संबंधित विभागों के सुपुर्द करने की औपचारिकता के साथ पल्ला झाड़ लिया गया। अधिकांश शिकायत खेत की डोल और चकमार्ग तोडऩे, पेंशन और राशन कार्ड न बनने, जर्जर बिजली लाइन के तार न बदलने, ऊर्जा कर्मियों द्वारा ओवरलोड की आड़ में अवैध वसूली करने आदि से संबंधित रहीं। एसडीओ बिजली अंकित कुमार, डिप्टी सीवीओ डॉ.रंजन सिंह, एडीओ चंद्रमोहन सिंह, सीडीपीओ मीनाक्षी गुप्ता, पालिका लिपिक अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।