Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Chaudhary Saheb came to his native village Noorpur Mandaiya 30 years ago

30 साल पहले अपने पैतृक गांव नूरपुर मंढैया में आए थे चौधरी साहब

हापुड़ के गांव नूरपुर की मंढैया में आज भी लगभग 30 परिवार ही रहते हैं। चौधरी चरण सिंह के जन्म के बाद उनका परिवार मेरठ के गांव चला गया था। मंढैया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 7 May 2021 03:32 AM
share Share

हापुड़। हापुड़ के गांव नूरपुर की मंढैया में आज भी लगभग 30 परिवार ही रहते हैं। चौधरी चरण सिंह के जन्म के बाद उनका परिवार मेरठ के गांव चला गया था। मंढैया में अक्सर चौधरी तचरण सिंह का आना जाना था परंतु उनके बाद छोटे चौधरी अजीत सिंह केवल 1990 में आए थे।

आज भी गांव नूरपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का पैतृक घर मौजूद हैं, जहां पर उन्होंने जन्म लिया था। उनके खानदानी 79 वर्षीय महावीर सिंह और उनकी पत्नी 77 वर्षीय रामवती घर पर मौजूद थी। चौधरी अजीत सिंह के जाने के बाद घर पर शोक छाया हुआ था। उनके खानदानी शोक में बैठे हुए थे।

छोटे से गांव की गली सुनसान--

चौधरी चरण सिंह का छोटा सा गांव सुनसान पड़ा था। जिसकी गलियों में हवा के झोंके से लग रहा था कि आज कुछ ऐसा हुआ हैं, जिससे की शांति छा गई है। गांव में लगभग 30 परिवार रहते हैं। ज्यादातर को दुख था।

30 साल पहले आए थे गांव--

महावीर सिंह ने बताया कि 1990 में पूर्व प्रधानमंत्री बड़े चौधरी साहब की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। उस समय चौधरी अजीत सिंह गांव में आए थे। बड़े चौधरी गांव में आते जाते रहते थे। लेकिन बड़े चौधरी जब यहां से गए थे तो छोटे छोटे का जन्म मोदीनगर के गांवभंदोला इसेपुर में हुआ था। इस लिए छोटे चौधरी का नूरपुर में आना जाना कम था।

15 साल पहले झोपड़ी में बैठे, बना दिया इंटर कॉलेज--

बताते है कि बराबर के गांव बछलौता में छोटे चौधरी अपने मौसेरे भाई निरंजन शास्त्री के पास आए थे। मीटिंग बड़ी नहीं थी, फिर भी चौधरी साहब के सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। जहां पर एक स्कूल चल रहा था। चौधरी साहब को झोड़पी में बैठा दिया था। बताते हैं कि उन्होंने उस समय कह दिया था कि अगली बार आएंगे तो बदल जाएगा। चौधरी साहब ने बाद में उस स्कूल को इंटर कॉलेज बनवा दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें