Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsChaudhary Charan Singh University Hosts Chess Competition at DN College Gulauthi

डीएन कॉलेज गुलावठी में शतरंज प्रतियोगिता में परचम लहराने वाले छात्र-छात्रा सम्मानित

Hapur News - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा डीएन कॉलेज गुलावठी में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। एसएसवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया और महिला वर्ग में उप विजेता बनीं। महाविद्यालय की सोनम राणा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 13 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
डीएन कॉलेज गुलावठी में शतरंज प्रतियोगिता में परचम लहराने वाले छात्र-छात्रा सम्मानित

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालाय द्वारा डीएन कॉलेज गुलावठी में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में नगर के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर विजेय हासिल की। महिला व पुरुष वर्ग में विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्या ने स्वागत किया। महाविद्यालाय की महिला टीम उप विजेता बनने का गौरव पाया तथा पुरुष वर्ग में विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की खिलाड़ी सोनम राणा प्रतियोगिता में चैम्पियन रही। वह एक भी मैच नहीं हारी। इस प्रर्दशन पर उनका चयन चौ चरण सिंह कॉलेज की टीम में हुआ। विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य नवीन चंद्र सिंह, खेल विभागध्यक्ष डा.सुदर्शन त्यागी, सचिन कुमार, खेल समिति व समस्त समिति शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों ने विजेता खिलाडियो को बधाई देकर उत्साहर्वधन किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें