भगवान परशुराम का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव
Hapur News - - त्यागी-ब्रहमण समाज ने निकाली शोभायात्रा, कहीं भंडारे का किया गया आयोजन किया गया आयोजन फोटो संख्या-17, 18 हापुड़, संवाददाता। हर साल वैशाख मास के शु

हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। ऐसे में मंगलवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हापुड़ में धूमधाम से मनाया गया। कहीं भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई तो कहीं भंडारों का आयोजन किया गया। युवाओं ने भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से गांव नली हुसैनपुर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में मनाया गया। सबसे पहले हवन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता बाबूजी कालीचरण शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने भगवान परशुराम के चरित्र के बारे में बताते हुए कहा उन्होंने राक्षस प्रवृत्ति व दुराचारियों का नाश किया व 21 बार पृथ्वी को दुराचारियों का सफाया किया। जिला कोषाध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण को तिलक और शिखा को रखते हुए अपनी संस्कृति को बनाए रखना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों को एकजुट रहना चाहिए। सभा का संचालन मुकेश शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सुयश वशिष्ठ, दीनदयाल शर्मा, श्रीकृष्णा शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, दयानंद शर्मा, पप्पू मूलचंद शर्मा, डा.बॉबी शर्मा, पिंकू शर्मा, भूदेव शर्मा, मनोज प्रधान, हरवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, फ कीरचंद शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।
------------------------------------------
त्यागी समाज ने निकाली शोभायात्रा:
त्यागी समाज ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव से एक दिन पूर्व संध्या को नगर में शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा स्वर्ग आश्रम रोड स्थित कांति प्रसाद की धर्मशाला से स्वर्ग आश्रम रोड, पक्का बाग, गढ़ रोड, अतरपुरा चौपला से होते हुए पुन: कांति की धर्मशाला पर संपन्न हुई। इस दौरान भगवान परशुराम रथ पर सवार थे। युवाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस मौके पर रितिक त्यागी, मोंटी त्यागी, मुनेश त्यागी, सुधीर त्यागी, मुकेश त्यागी आदि शामिल रहे।
--------------------------------------------
रालोद ने मनाई परशुराम जयंती:
रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत मिश्रा के निवास पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई। उन्होंने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर शिवकुमार, अब्बास अली, रविन्द्र प्रधान, नवीन चौधरी, अशोक मिश्रा, शैलेन्द्र शास्त्री, डा.प्रियंका, खालिद जिलानी, मनोज तेवतिया, बब्लू कुरैशी, प्रशांत शर्मा, सुनील शर्मा, विभोर मिश्रा आदि शामिल रहे।
------------------------------------------
धनौरा में वितरित किया ठंडा शरबत:
गांव धनौरा में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर राहगिरों को शीतल शरबत वितरित किया। इस मौके पर अभिषेक त्यागी, बलराम शर्मा, निशांत त्यागी, विनीत भारद्वाज, राहुल शर्मा, आशीष गर्ग, अंकुर शर्मा, शिवम शर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।