:विजेन्द्र आदर्श बाल इन्टर कॉलेज में नया शैक्षिक सत्र का शुभारंभ
Hapur News - -विद्यालय प्रांगण में हवन एवं पूजन हुआ...24 नंबर हापुड़, संवाददाता। विजेन्द्र आदर्श बाल इन्टर कॉलेज के प्रांगण मे नए शिक्षण सत्र 2025-2026 का आगमन उत

विजेन्द्र आदर्श बाल इन्टर कॉलेज के प्रांगण मे नए शिक्षण सत्र 2025-2026 का आगमन उत्साह और आध्यात्मिकता के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में भव्य हवन और पूजन का आयोजन हुआ।
विद्यालय के संरक्षक जयवीर सिंह, डायरेक्टर मनीष कुमार, सुनील कुमार सिरोही प्रधानाचार्य इन्टर कॉलेज, रीना पंवार प्रधानचार्या पब्लिक स्कूल ने विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार सहित सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। विद्यालय के डायरेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि यह आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए एकता और सामूहिक प्रार्थना का अवसर है। पूजन और हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया है। इस दौरान स्कूल के समस्त स्टॉफ समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।