Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCelebration of Khatu Shyam Birth Festival at Khatu Shyam Temple with Bhajan Evening and Rituals

खाटू श्याम के भजनों पर जमकर झूमे भक्त

Hapur News - श्रीश्याम भक्त मंडल ने नगर के मंडी पाटिया स्थित श्री श्याम प्रभु खाटू श्याम मंदिर में देव उठानी एकादशी पर खाटू श्याम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया। भक्तों ने भजनों पर नृत्य किया, महालक्ष्मी श्रृंगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 14 Nov 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

श्रीश्याम भक्त मंडल द्वारा नगर के मंडी पाटिया स्थित श्री श्याम प्रभु खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम का जन्म उत्सव देव उठानी एकादशी पर धूमधाम से मनाया गया। सुबह श्री श्याम प्रभु को पोशाक अर्पण की गई। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्तों ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। दिनेश गर्ग सह परिवार यजमान रहे। हापुड़ शहर में पहली बार बंगलौर के कारीगरों द्वारा श्री श्याम प्रभु का महालक्ष्मी श्रृंगार किया गया एवं छप्पन भोग अर्पण किया गया। संध्या में श्री श्याम इच्छा तक श्याम प्रेमियों द्वारा संकीर्तन किया गया। जिसमें रसिक जनो ने सुंदर-सुंदर भजन गाये एवं बधाई उत्सव मनाया। जिसमें दिल्ली से पधारी कविता माही द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों की वर्षा की गई तथा अनूपशहर से रॉबिन भारद्वाज द्वारा भी भजनों की रसमई गंगा बहाई गई।

जिस पर भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। रात 12 बजे मावायुक्त बाबा का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया और बधाई दी गई। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं मंदिर को फूलों में लाइटों से सजाया गया। इस मौके पर प्रधान प्रमोद गर्ग, मंत्री गौरी शंकर, संस्थापक सुनील पंसारी, प्रदीप कुमार, नवीन अग्रवाल, सुरेश केडिया, अतुल गर्ग, सुनील कंसल, यश कंसल, पीयूष गोयल, मयंक कंसल, पुनीत गर्ग, शिवांक सिंघल आदि उपस्थित रहे।

------------------------------------------

श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में तुलसी पूजन मनाया:

नगर के चंडी रोड स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में दीपदान महोत्सव में देवउत्थान एकादशी पर तुलसी पूजन और शालिग्राम पूजन किया गया। इसके बाद मंदिर में चार परिक्रमा की गई। भजन गायक अमित शर्मा ने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मोहित वर्मा, नवीन अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, संजीव, संजय, महेन्द्र जैन, रवि, मोहन, विजय मित्तल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें