बीए एलएलबी के एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा
Hapur News - -स्नातक प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरूएसएसवी पीजी कॉलेज में दो पालियों में 859 स्टूडेंट्स ने दिया पेपर, 78 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर -सीसीटीवी कैमरे
सीसीएसयू की स्नातक प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन एसएसवी पीजी कॉलेज में दो पालियों में 859 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जबकि 78 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान बीए एलएलबी के एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया।
स्नातक प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा कराने के लिए एसएसवी पीजी कॉलेज को 9 कॉलेजों का केंद्र बनाया गया है। उक्त परीक्षा केंद्र पर बुधवार सुबह से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। बीए एलएलबी, बीसीए, बीबीए के 859 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जबकि 78 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह की पाली में परीक्षा के दौरान बीए एलएलबी के एक छात्र को उड़नदस्ते ने रंगेहाथ नकल करते हुए पकड़ा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि स्नातक प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सीसीटीवी कैमरे की जद में परीक्षाएं कराई जा रही हैं। पहले दिन परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया है। जिस पर कार्रवाई हुई है।
-चेकिंग के बाद मिला प्रवेश
हापुड़। दोनों पालियों में परीक्षा के दौरान महाविद्यालय का उड़नदस्ता अलर्ट रहा। गेट पर चेकिंग के बाद प्रत्येक छात्र को अंदर एंट्री दी गई।
-इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
हापुड़। एसएसवी कॉलेज को 9 कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल, आईएमआईआरसी कॉलेज ऑफ लॉ, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, ईस्ट वेस्ट एजुकेशनल, एसएसवी कॉलेज, दयावती कॉलेज ऑफ लॉ बनखंडा, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।