स्नातक प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए 9 कॉलेजों का केंद्र बना एसएसवी कॉलेज
Hapur News - -कॉलेज में 31 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, 500 से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल 500 से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में होंगे शामिल -दो पालियो
स्नातक प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ को सीसीएसयू ने 9 कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया है। उक्त परीक्षाएं 31 दिसंबर से शुरू होंगी। इसमें 9 कॉलेजों के 500 से अधिक स्टूडेंट्स भाग लेंगे।
स्नातक प्रोफेशनल कोर्स बीबीए, बीसीए, एलएलबी समेत अन्य पाठ्यक्रम की परीक्षाओं का कार्यक्रम विवि ने जारी कर दिया है। जिसके तहत परीक्षाएं शुरू कराने की डेट 31 दिसंबर तय की गई है। विवि ने परीक्षा केंद्र भी तय किए हैं। यहां हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज को 9 कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल, आईएमआईआरसी कॉलेज ऑफ लॉ, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, ईस्ट वेस्ट एजुकेशनल, एसएसवी कॉलेज, दयावती कॉलेज ऑफ लॉ बनखंडा, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट शामिल हैं। परीक्षाएं 31 दिसंबर से शुरू होंगी। जिसकी तैयारियां चल रही हैं।
-दो पालियों में होंगी परीक्षाएं
हापुड़। स्नातक प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं 31 दिसंबर से दो पालियों में शुरू होंगी। पहली पाली में सुबह दस बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कराई जाएंगी।
-परीक्षार्थियों को चेकिंग के बाद मिलेगा प्रवेश
हापुड़। स्नातक प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा के दौरान उड़नदस्ते की परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रहेगी। परीक्षार्थियों की पहले चेकिंग होगी। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा।
-प्राचार्य का कथन
स्नातक प्रोफेशनल कोर्स परीक्षाओं के लिए एसएसवी कॉलेज को 9 कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसकी सूचना विवि ने प्राप्त हो गई है। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जाएंगी।
-प्रो.नवीन चंद्र सिंह, प्राचार्य एसएसवी कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।