Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Caste-Based Assault in Kapurpur Police File Case Against Five Accused

जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर की युवक की रास्ते में की पीटाई, मुकदमा दर्ज

दबंगों घर में लाठी डंडे से करने पहुंचे था हमला, पुलिस को देखकर हुए फरार , पुलिस को देखकर हुए फरार धौलाना, संवाददाता। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव नगन

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 15 Nov 2024 10:58 PM
share Share

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव नगना गज्जू में गांव के दबंगों ने रास्ते में युवक को रोक कर जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमें में गांव नगला गज्जू निवासी चमन लाल ने बताया कि मेरा भांजा अभिषेक पिछले दो दिन से घर पर आया हुआ है। बुधवार की रात को भांजा अभिषेक राजकुमार के घर जा रहा था। रास्ते में चाहत और सनम ने रोक कर अभिषेक से जातिसूचक शब्द बोलने लगे थे। विरोध करने पर भांजे के साथ मारपीट कर दी। अभिषेक ने घर आकर मामले की जानकारी दी तो शनि, मुकेश, ओमपाल लाठी डंडों से घर आकर गाली गलौज करने लगे थे। पत्नी ने घर का दरवाजा बंद कर 112 पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे।

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार चल रहे है। पकड़ने के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें