Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Cashless Medical Card Camp for Retired UP State Employees on October 18 19 21

कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनवाने का मौका, आज से लगेंगे कैंप

-सीएमओ ने जारी किए दिशा निर्देशपंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 17 Oct 2024 11:04 PM
share Share

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाये जाने के लिए आगामी 18, 19 एवं 21 अक्टूबर को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में कैंप आयोजित होगा। उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाये जायेंगे। उक्त कार्ड को प्राप्त कर लाभार्थी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जुड़े समस्त निजी चिकित्सालयों, सरकारी चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष रुपए पांच लाख तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। जबकि उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थानों, चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थियों के पास स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध होना अनिवार्य है। जिसकी सहायता से जुड़े चिकित्सालय में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी। जनपद हापुड़ के समस्त सरकारी सेवकों तथा सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों उनके आश्रितों से अनुरोध है कि 18, 19 एवं 21 अक्टूबर को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में पहुंचकर अपना-अपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनवाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें