नानपुर में प्रधान दावेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Hapur News - कोरोना प्रकोप के बढ़ते मौसम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के सामने सख्ती के अलावा कोई चारा भी नहीं है...
गढ़मुक्तेश्वर। कोरोना प्रकोप के बढ़ते मौसम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के सामने सख्ती के अलावा कोई चारा भी नहीं है नानपुर में प्रधान पद के दावेदार समेत दो को नामदर्ज कर 50-60 के खिलाफ कोविड 19 और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। कोतवाल शीलेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव ईमानदारी के साथ निष्पक्ष कराये जाने के साथ कोविड महामारी से बचाने का अहम काम है। नानपुर में वीरेन्द्र और उपदेश अपने साथ 50 -60 अज्ञात लोगों की टीम के साथ बिना मास्क व उचित की दूरी की परवाह किये बिना चुनाव प्रचार में जुटे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।