कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग फॉर गल्र्स मेले का हुआ आयोजन
Hapur News - -अपना कैरियर चुनने को लेकर जरूरी टिप्स दिए गएमें कई अहम टिप्स देकर स्वावलंबी बनने का संकल्प भी दिलाया गया। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के पीएमश

कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग फॉर गल्र्स मेले में बहन बेटियों को अपना कैरियर चुनने के विषय में कई अहम टिप्स देकर स्वावलंबी बनने का संकल्प भी दिलाया गया। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग फॉर गल्र्स कार्यक्रम के तहत मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए अंडर ट्रेनी सीओ राहुल यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में भूमि विकास बैंक के चेयरमैन सुभाष प्रधान और प्रधान पति मुजम्मिल हसन द्वारा संयुक्त रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न सेवा संवर्ग एवं व्यवसायों से संबंधित रोल प्ले का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि राहुल यादव ने कहा कि कैरियर की राह अपने पेशेवर जीवन में आगे बढऩे का मार्ग है, जो जटिल होने के साथ ही एक रोमांचक यात्रा भी है। उन्होंने कहा कि आत्म निरीक्षण और कौशल विकास ही आपको सही दिशा में ले जाने का कार्य करता है। डॉ. विनीत कुमार, योगाचार्य सखावत हुसैन, राजकीय शिक्षिका नीरज, सेवानिवृत सूबेदार चेतन प्रकाश तोमर द्वारा भी बच्चों का कैरियर चुनने से संबंधित मार्गदर्शन किया गया। शिक्षा एवं खेल क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक शमशुल हसन, अरुण सिसौदिया समेत स्टॉफ कर्मी और अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।