Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCar Accident on National Highway 9 Four Injured in Collision with Truck

हापुड़ : हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार, चार घायल

Hapur News - बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बागड़पुर फ्लाईओवर के ऊपर एक कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार सुबह हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 15 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार, चार घायल

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बागड़पुर फ्लाईओवर के ऊपर दिल्ली की तरफ जाने वाली एक कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब सवा पांच बजे एक कार गढ़मुक्तेश्वर की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बागड़पुर फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची तो आगे जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे होते ही मौके से गुजर रहे लोग रुक गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि चरखी दादरी निवासी हिमांशु, गांव दहना मानेसर निवासी पंकज, बरोला मानेसर हर्ष और चरखी दादरी निवासी सुखविंदर मामूली रूप से घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक गांव राजपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी निवासी विमल को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें