Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Canara Bank Celebrates Hindi Fortnight with Competitions and Awards

हिंदी पखवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

केंनरा बैंक में मनाया गया हिंदी पखवाड़ाप्रतियोगिताओं का किया आयोजन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत हापुड़ संवाददाता। केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय मे

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 1 Oct 2024 11:44 PM
share Share

केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। हिंदी पखवाड़ा के दौरान शाखाओं एवं कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। राजभाषा अधिकारी स्वाति वर्णवाल ने सभी का स्वागत किया और राजभाषा अनुभाग से संबंधित एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की और उन्होने बताया कि बैंक हिंदी कार्यान्वयन में हमेशा आगे रहता है। हिंदी दिवस के अवसर पर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का संदेश मंडल प्रबंधक खुशाल सैनी ने पढ़ा एवं केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नारायण राजु का संदेश अंजना देवी, प्रबंधक ने पढ़ा।

हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यपालकों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मी नारायण उप्प्ला ने कहा कि हमारे देश में कई भाषाएं बोली जाती हैं, जिनमें से हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली और समझी जाने वाली भाषा है। यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में बोली जाती है। इससे ही हम समझ सकते हैं कि हिंदी कितनी लोकप्रिय और विश्वव्यापी है। भारत जैसे विशाल और बहुभाषी देश में कई राज्यों और करोड़ों दिलों को जोड़ने की ताकत सिर्फ हिंदी में है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के प्रयोग में किसी प्रकार की शर्म और झिझक नहीं होनी चाहिए। इस भाषा में बात कर हम ग्राहको तक आसानी से पहुंच सकते है। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय प्रमुख लक्ष्मी नारायण उप्प्ला की अध्यक्षता में किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक अंजली तसौलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंडल प्रबन्धक सुभाष चंद्र मल्लिक एवं क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं के विभिन्न स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें