Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCanara Bank Celebrates Foundation Day with Engaging Program and Customer Participation

केनरा बैंक का स्थापना दिवस मनाया

Hapur News - नंबर। फ्री गंज रोड स्थित केनरा बैंक में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ग्राहकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुख्य वक्ता एसएसवी कॉलेज के पूर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 19 Nov 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on

फ्री गंज रोड स्थित केनरा बैंक में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ग्राहकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

मुख्य वक्ता एसएसवी कॉलेज के पूर्व शोध निदेशक और कवि लेखक डॉ.राकेश अग्रवाल ने कहा कि 1921 में इंपीरियल बैंक की स्थापना हुई। 1935 में रिजर्व बैंक की स्थापना हुई। 1949 में बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ। 1955 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई। 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ। बैंकों की आवश्यकता और उपयोगिता बढ़ती चली गई। प्राचीन काल में साहूकार लोगों द्वारा कृषि और उद्योग के लिए ऋण दिया जाता था। आज बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में ऋण प्रदान किया जाता है। डॉ राकेश ने कविता सुनाते हुए कहा कि अपना मुकद्दर जो खुद है बनाते दुनिया सदा ही उन्हें पूछता है मेहनत ही जिनका धरम है करम है सफलता उन्हीं के चरण चूमती है। ब्रांच मैनेजर सरिता वर्मा ने बैंकों के कार्यों का वर्णन किया और उनकी उपयोगिता विस्तार से समझाई। विजय देशपाल ने बैंकों के कार्य को समर्पण के साथ करने पर जोर दिया। सुजाता पायल में बैंकों में बढ़ रही महिलाओं की सेवा भावना का वर्णन किया। राजेंद्र का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें