Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCampaign to Eradicate TB 50 Patients Adopted and Provided Nutrition Packs

सीएचसी स्टाफ ने टीबी के 50 मरीज गोद लिए

Hapur News - टीबी को मिटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीएचसी स्टाफ ने पचास मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली वितरित की। डॉ. अमित बैसला की अगुवाई में, ग्रामीण क्षेत्र में टीबी पीड़ितों को दवा लेने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 7 March 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी स्टाफ ने टीबी के 50 मरीज गोद लिए

टीबी को जड़ से मिटाने के लिए चल रहे अभियान के तहत सीएचसी स्टाफ ने पचास मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पोषण पोटली वितरित करते हुए समय पर दवा लेने का संकल्प भी दिलाया। सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में संचालित हो रही सीएचसी के इंचार्ज डॉ.अमित बैसला समेत स्टाफ कर्मियों ने टीबी से पीडि़त चल रहे 50 रोगियों को गोद लेकर उन्हें प्रोटीन और पोषण पोटली वितिरित कीं। सीएचए प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अलग अलग गांवों में टीबी से पीडि़त चल रहे 50 मरीजों को गोद लिया गया है। ताकि टीबी के सभी मरीजों का सही ढंग से उपचार हो सके। इसके साथ ही उनके शरीर मे कमजोरी दूर करने के लिए प्रोटीन भी बांटा गया है। शरीर को स्वस्थ रखके मकसद से उन्हें संतुलित आहार के रूप में सूखा राशन भी दिया गया है। इस दौरान डॉ.अभिनव, डॉ.अंजू, फार्मेसिस्ट मनीष कुमार समेत अधिकांश स्टाफ कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।