सवारी उतारने एवं चढ़ाने के लिए स्थल सुनिश्चित कराने की मांग
Hapur News - हापुड़, संवाददाता। बस ऑपरेर्ट्स एसोसियेशन के सचिव संजय शर्मा ने यूनियन की बसों का मेरठ एवं बुलंदशहर मोड पर सवारी उतारने एवं च

मेरठ हापुड़ बुलंदशहर बस ऑपरेर्ट्स एसोसियेशन के सचिव संजय शर्मा ने यूनियन की बसों का मेरठ एवं बुलंदशहर मोड पर सवारी उतारने एवं चढ़ाने के लिए खड़ी होने का स्थल सुनिश्चित कराने की मांग उठाई है। एसोसियेशन के सचिव संजय शर्मा ने बताया कि निजी बस यूनियन के अंतर्गत मेरठ बुलंदशहर वाया हापुड़ मुलावठी मार्ग पर 50-60 बसों का संचालन वैध परमिटों के आधार पर पिछले करीब 60-70 वर्षों से हो रहा है। यूनियन की बसें नगर पालिका को देय पार्किंग शुल्क भी अदा कर रही हैं। हमारी निजी बसों के साथ रोडवेज की बसें उक्त मार्ग पर संचालित हैं। वह ठीक डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के सामने बसें खड़ी करके सवारी उठाती बैठाती हैं। इसलिए उनकी यूनियन की बसों का मेरठ मोड एवं बुलंदशहर मोड पर सवारी उतारने एवं चढ़ाने के लिए खड़ी होने का स्थल सुनिश्चित कराने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।