Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़BSF s All-Women Rafting Expedition Promotes Women Empowerment and Ganga Conservation

गंगोत्री से गंगा सागर जा रही ऑल वुमेन राफ्टिंग यात्रा का गंगानगरी में हुआ स्वागत

जन जागरूकतागंगानगरी में हुआ स्वागत -गंगोत्री से गंगा सागर को जा रही है यात्रा -एसएसबी और एनएमसीजी ने किया जागरूक -महिला सशक्तिकरण, समान अवसर और साझा ज

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 8 Nov 2024 10:47 PM
share Share

गंगोत्री से प्रारंभ हुई बीएसएफ की महिला कैडेट ऑल वुमेन राफ्टिंग अभियान यात्रा ब्रजघाट में पहुंची, जहां विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करते हुए हरिशंकरी लगाकर पौधारोपण किया गया। सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अपने प्रमुख कार्यों से आगे बढक़र महिला सशक्तिकरण, समान अवसर और साझा जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की शुरुआत की है। गंगोत्री से प्रारंभ हुई बीएसएफ की महिला कैडेट ऑल वुमेन राफ्टिंग अभियान की 53 दिवसीय यात्रा अपने तीसरे पड़ाव के तहत शुक्रवार को ब्रजघाट गंगानगरी में पहुंची। गंगोत्री से प्रारंभ होकर जा रही यह यात्रा 2525 किलोमीटर का सफर तय कर पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में पहुंचकर संपन्न होगी। जिसमें मुख्य रूप से गंगा नदी पुनरुद्धार, महिला सशक्तिकरण, समान अधिकार एवं अवसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य है। जिससे समाज में उनकी प्रगति और विकास को बढ़ावा मिल सके। ब्रजघाट में पहुंची यात्रा का एसडीएम साक्षी शर्मा, वन रेंजर करन सिंह, जिला गंगा समिति के सदस्य एवं पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग, राजीव रंजन मिश्रा आदि ने सामूहिक रूप से जोरदार स्वागत किया। बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में राफ्टिंग अभियान का नेतृत्व कर रहीं प्रिया मीणा ने कहा कि ऑल वुमेन राफ्टिंग अभियान सिर्फ एक साहस की यात्रा न होकर महिलाओं की आत्मनिर्भरता और उनके भीतर छिपी हुई क्षमता को उभारने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।

--हरीशंकरी लगाकर किया गया पौधारोपण

क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया, एडीएम संदीप कुमार सिंह, डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव, लोक भारती के प्रांत संरक्षक स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती, पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने संयुक्त रूप में हरीशंकरी लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया। जिसमें सहभागिया करते हुए यूपीएस, महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर बहादुरगढ़, रेनबो पब्लिक स्कूल, नेह नीड़ एवं डीएम पब्लिक स्कूल की एनसीसी छात्राओं विधायक ने तीन सौ पौधे लगाए। विधायक ने कहा कि बीएसएफ एक नाम नहीं बल्कि जज्बा है, जो देशभक्ती एवं देश सुरक्षा का पर्याय बन चुका है।

--चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई

बीडीओ विजय यादव के तत्वाधान में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

-सचल पुस्तकालय का हुआ शुभारंभ

इस यात्रा में नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा संचालित एक सचल पुस्तकालय भी साथ चल रहा है। जिसका विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने बायोडायवर्सिटी पार्क में शुभारंभ किया। उक्त सचल पुस्तकालय 12 नवंबर तक विभिन्न विद्यालय एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मेले से संबंधित गंगा के प्रति समर्पित साहित्य की प्रदर्शनी भी लगाएगा।

--देश की सीमाओं की रक्षा करने वालों ने गंगा किनारे साफ सफाई की

इस यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण क्षण उस समय दिखाई दिया, जब देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले जवानों ने समाज के साथ मिलकर गंगा किनारे साफ सफाई कर गंगा मैया की जलधारा को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त रखने का आह्वान किया। पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने सभी को संकल्प के साथ शपथ भी दलाई कि गंगा के संरक्षण के लिए सिर्फ आज ही नहीं बल्कि हर दिन पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा के साथ अपना समर्पित रहेंगे। क्योंकि यह हर किसी का नैतिक एवं धार्मिक दायित्व है कि गंगा मैया की निर्मल एवं अविरल धारा धरोहर के रूप में अपनी आने वाली पीढियां के लिए सुरक्षित रखना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर सभी अतिथियों को बीएसएफ की टोपी पहनाते हुए मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीएसएफ से परमेंद्र कुमार, अपूर्व राव, मनोज, रघुवीर, भूपति, विकास कुमार, डॉ. मनोज मलिक, गंगा सेवा समिति अध्यक्ष विनय मिश्रा, दीपक गौड़, गंगा सेवक मूलचंद आर्य, रोज मिंज, प्रदीप कुमार, वन दरोगा गौरव कुमार, सोनू, सबाहुल हसन, शुभम चौहान, अरविंद कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें