Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़BSF Jawan s Funeral Held in Emotional Atmosphere in Muzaffarabad Village

बीएसएफ जवान का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

दुखद ा ा ा ा ार ा ा ा ा ा ा ा ा ा ाा ा ा ा ा ा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 20 Aug 2024 11:45 PM
share Share

सिंभावली, संवाददाता। ड्यूटी के दौरान गिरकर घायल हुए बीएसएफ जवान की उपचार के दौरान मौत होने पर पैतृक गांव में बेहद गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया।

सिंभावली ब्लॉक के गांव मुजफ्फरा बागड़पुर मुदाफरा में सोमवार की देर शाम को बीएसएफ के शहीद जवान नरेंद्र शर्मा का बेहद गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ की टीम ने परंपरागत ढंग में धुन बजाते हुए चिता को सलामी दी, जिसके उपरांत दिल्ली पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत बेटे प्रिंस ने वैदिक रीति रिवाज के साथ पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान परिजन, सगे संबंधी, पूर्व सैनिकों समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने शहीद जवान को अंतिम विदाई। इससे पहले बीएसएफ की टीम शहीद जवान के शव को विशेष वाहन द्वारा गांव में लेकर पहुंची। देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे से लिपटे हुए शव वाले बॉक्स को विशेष वाहन से नीचे उतारा गया तो सारा माहौल देशभक्ति की रंगत में डूब गया। भारत माता की जय के नारों से सारा वातावरण गुंजाईमान हो उठा। बेटे प्रिंस ने बताया कि उसके पिता छुट्टी बिताकर करीब दो माह पहले वापस लौटकर गए थे। पश्चिमी बंगाल के सिलीगुड़ी जनपद में ड्यूटी के दौरान पंद्रह अगस्त की शाम को गिरकर घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। प्रिंस ने बताया कि उसकी बहन की शादी हो चुकी है और ताऊ बबलू शर्मा भी बीएसएफ में कार्यरत हैं, जिनकी तैनाती इन दिनों मेघालय राज्य में चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें