Brutal Assault on Student by Landlord in Svarodaya Nagar मकान की घंटी बजाने पर छात्र को पीटा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBrutal Assault on Student by Landlord in Svarodaya Nagar

मकान की घंटी बजाने पर छात्र को पीटा

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर में एक मकान मालिक ने छात्र पर बेरहमी से हमला किया, जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्र का मेडिकल कराया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 March 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
मकान की घंटी बजाने पर छात्र को पीटा

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर में मकान की घंटी बजाने पर दबंग मकान मालिक ने छात्र को बेहरमी से मारपीट कर नाक की हड्डी तोड़ दी। पीड़ित परिजन गुरुवार को छात्र को कोतवाली लेकर पहुंचे और मकान मालिक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल छात्र का मेडिकल कराया और जांच शुरू कर दी हैं। एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका पुत्र ज्ञानशील मोहल्ला सर्वोदय नगर स्थित एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा हैं। मंगलवार की सुबह पुत्र बस से स्कूल जा रहा था। उसके साथ दोस्त भी थे। उसके किसी दोस्त ने मोहल्ले के रहने वाले इंद्रजीत के मकान की घंटी बजा दी। जिसके बाद इंद्रजीत ने बच्चों का स्कूटी से काफी दूर तक पीछा किया था। ज्ञानशील किसी कमल नाम के व्यक्ति के घर में जाकर छिप गया। इसके बाद इंद्रजीत ने पुत्र ज्ञानशील को घर से बाहर निकाल कर बेहरमी से पिटाई करना शुरू कर दिया था। दूसरे बच्चों से मामले की जानकारी होने पर इंद्रजीत के मकान पर आकर शिकायत की तो, दबंगई दिखाकर अपनी पुत्री से छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा हैं।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। घायल छात्र का मेडिकल कराया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।