Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBrutal Assault in Hapur Man Fights for Life After Attack with Brick

ईट से जानलेवा हमला कर युवक को किया घायल

Hapur News - हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति को कुछ आरोपियों ने बेरहमी से पीटा। ईंट से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
ईट से जानलेवा हमला कर युवक को किया घायल

हापुड़ । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड रेलवे फाटक के पास कुछ आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की। ईंट से बार-बार वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। मेरठ के अस्पताल में घायल को गंभीर हालत में भर्ती कराया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहम्मदपुर-आजमपुर निवासी रूपचंद ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 18 फरवरी को उसका पुत्र रोहताश किसी काम के सिलसिले में कुचेसर चौपला गया था। शाम के करीब छह बजे पुत्र घर वापस लौट रहा था। कुचेसर चौपला रेलवे फाटक के पास पहुंचने पर गांव मुबारिकपुर के राम सिंह, शकरपुर के आशु व उनके दो अज्ञात साथियों ने पुत्र को रोक लिया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए पुत्र के साथ अभद्रता कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। ईंट से लगातार वार कर पुत्र को लहूलुहान कर दिया। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें